Content Status

Type

Linked Node

  • Tuberculosis

    Learning Objectives

    At the end of the page, the learner will be able to
    - State tuberculosis (TB) is a communicable disease
    - Recall the causative agent of TB
    - List the types of TB based on part affected and
    - State the mode of TB spread

H5Content
Content

चित्र 1: ट्युबरक्लोसिस को फैलाने वाले जीवाणु का नाम है: माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस  (M.tb)

 

  • क्षयरोग  (TB)  एक  संक्रमक रोग है।
  • क्षयरोग (TB) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) नामक जीवाणु के कारण होता है।
  • क्षयरोग आमतौर पर फेफड़ों को (80% तक) प्रभावित करता है जिसे पल्मोनरी क्षयरोग (फेफड़ों की टीबी - Pulmonary TB) कहते है, लेकिन यह शरीर के अन्य भागों को भी (20% तक) प्रभावित कर सकता है जिसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी (Extrapulmonary TB) कहते हैं।
  • क्षयरोग, संक्रमित रोगी के खांसने, छींकने, चिल्लाने  और गाने से फैलता हैं जिसके द्वारा TB जीवाणु हवा में फैल जाते हैं और सांस द्वारा स्वस्थ व्यक्ति के फेफड़ों में पहुंच कर क्षयरोग  (TB) की बीमारी बना सकते है।
  • यह दुनियाभर में मृत्यु के मुख्य 10 कारणों में से एक है और संक्रमक जीवाणु से होने वाले मृत्यु का एक प्रमुख कारण है।

 

 

Resources

 

 

कृपया यहां दिए गए लिंक पेज पर पर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया प्रदान करें

Page Tags

Content Creator

Reviewer