Content Status

Type

Linked Node

  • TB Case classification in NTEP

    Learning Objectives

    TB cases are classified into different types based on a set of factors such as:

    1. Site of disease
    2. Previous history of TB treatment
    3. Resistance to anti-TB drugs
    4. Basis of diagnosis
H5Content
Content

पूर्व में किए गए क्षयरोग उपचार(History of Previous Treatment) के आधार पर क्षयरोग के मामलों का वर्गीकरण

 

नया केस(New Case)  - ऐसे क्षयरोग(TB) के  रोगी जिसने कभी भी क्षयरोग(TB)का उपचार  नहीं  कराया  है या एक महीने से कम समय तक क्षयरोगरोधी  दवाएं ली हैं, उसे एक नया केस माना जाता है।

●  जिस रोगी ने पहले क्षयरोग की दवाइयाँ एक महीने या अधिक समय के लिए ली है, उन्हें आगे इस तरह वर्गीकृत किया जा सकता है-

  • रेकर्रेंट क्षयरोग(Recurrent TB) के रोगी - ऐसे रोगी जिन्होंने   पहले सफलतापूर्वक उपचार कराया हो  और बाद में रोगी को माइक्रोबायोलॉजिकल(Microbiological) रूप से क्षयरोग होने की  पुष्टि की गई हो ।
  • उपचार में विफल(Treatment After Failure ) रोगी: वे रोगी हैं जिनका पहले टीबी के लिए इलाज किया जा चुका है और जिनका उपचार उनके सबसे हाल(Recent) के उपचार के अंत में विफल हो गया।
  • दुबारा परामर्श  के लिए आने के बाद आये हुए रोगी(Treatment After Loss to Follow Up): ऐसे क्षयरोग(TB) के  रोगी जिन्होंने  पहले एक महीने या उससे अधिक समय के लिए क्षयरोग(TB) का इलाज लिया हो और उसके बाद परामर्श के लिये चिकित्सा अधिकारी या स्वास्थ्य स्वयंसेवक(Health Volunteer) से नहीं मिले और एक महीने से अधिक समय तक दवाइयाँ नहीं ली। इसके बाद रोगी के खो जाने की घोषणा कर दी गई हो और फिर  बाद में उस व्यक्ति में माइक्रोबायोलॉजिकल(Microbiological) रूप से क्षयरोग(TB)की पुष्टि की गई हो ।

 

● वे रोगी  हैं जिनका क्षयरोग(TB) के लिए पहले इलाज किया जा चुका है, लेकिन उनके उपचार के परिणाम अज्ञात(Unknown) या अलिखित(Undocumented) हैं।

Resources:

Content Creator

Reviewer