Content Status

Type

Linked Node

H5Content
Content

 प्रीसम्पटिव क्षयरोग(TB) की जांच से लेकर पूरा इलाज ख़तम होने के विभिन्न चरण(Patient flow)

 

सबसे पहले जिन व्यक्तियों में क्षयरोग(TB) होने का संदेह है उनमें  लक्षणों जैसे- दो सप्ताह से अधिक खांसी और बुखार, बलगम मे खून आना और वजन घटने,  आदि लक्षणों की जांच की जाती है। इनमे से कोई भी लक्षण पाए जाने पर मरीज को जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाता है। यदि जांच में क्षयरोग(TB) पाया जाता है तो उनका उपचार शुरू किया जाता है। उपचार  शुरू कीए गए क्षयरोग रोगियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य कर्मचारियों की सहायता से  99DOTS और मेडिकेशन इवेंट रिमाइंडर मॉनिटर(Medication Event Reminder Monitor - MERM) जैसी डिजिटल तकनीक की मदद से निगरानी की जाती है। NTEP स्टाफ यह भी सुनिश्चित करता है कि क्षयरोगियों का इलाज पूरा होने तक मासिक आधार पर नियमित रूप से उनकी जांच और  देखभाल की जाए ।

Image
Tb patient flow_Hi

चित्र : क्षयरोग(TB) रोगी की जांच से लेकर पूरा इलाज ख़तम होने के विभिन्न चरण(Patient flow)

 

Content Creator

Reviewer