Content Status

Type

Linked Node

H5Content
Content

क्षयरोग हेतु फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट के अंतर्गत आने वाली दवाइयों के दुष्प्रभाव(Adverse Drug Reactions)

 

लक्षण जिम्मेदार दवा स्वास्थ्य स्वयंसेवक(Health Volunteer)  द्वारा की जाने वाली कारवाई
पेट की बीमारी के लक्षण  कोई भी मुंह से ली जाने वाली दवाइयां(Oral Medicines) 
  • रोगी को आश्वस्त करें।
  • क्षयरोग(TB)की दवाएं कम पानी के साथ लंबे अंतराल पर दें।
  • यदि लक्षण में सुधार नहीं होता तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र(Health Facility) पर संपर्क करें।

खुजली/चकते 

आइसोनियाज़िड
  • रोगी को आश्वस्त करें।
  • गंभीर खुजली होने पर मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र(Health Facility) में रेफर करें।

झुरझुरी/जलन/हाथों और पैरों में सुन्नता 

आइसोनियाज़िड
  • मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र(Health Facility) में रेफर करें।

जोड़ों में दर्द 

पायराजीनामाइड

•    रोगी को आश्वस्त करें।

•    तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं।

•    गंभीर होने पर मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र(Health Facility) में रेफर करें।

 धुंधली दृष्टि 

एथैम्ब्यूटॉल

  • मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र(Health Facility) में रेफर करें।

कानों में बजना, सुनने में कमी,

चक्कर आना और संतुलन खोना  

आइसोनियाज़िड, रिफैम्पिसिन या पायराजीनामाइड

  • मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र(Health Facility) में रेफर करें।

हेपेटाइटिस: एनोरेक्सिया/मतली/उल्टी /पीलिया  

आइसोनियाज़िड, एथैम्ब्यूटोल, रिफैम्पिसिन या पायराजीनामाइड
  • यदि रोगी में पीलिया के लक्षण पाए जाते हैं, तो रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र पर रेफर करें।​

 

फर्स्ट लाइन उपचार की दवाइयों के दुष्प्रभाव(एडीआर)

 

Resources:

 

 

Content Creator

Reviewer

Comments