Content Status

Type

Linked Node

  • Contact Tracing and Investigation

    Learning Objectives

    The learner will be able to state the objectives of contact tracing and identify the key individuals prioritized for tracing. 

H5Content
Content

क्षयरोगी के सम्पर्क में आये लोगो को खोजना(Contact Tracing) और उनकी जांच

 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंगContact Tracing) में  क्षयरोगी के संपर्क में आनेवाले  लोगों की पहचान की जाती है, जिन्हेंक्षयरोग(TB)  होने का  जोखिम  हैं। इस गतिविधि का उद्देश्य क्षयरोग(TB) वाले लोगों और क्षयरोगसे संक्रमित(TB Infection) लोगों को खोजना है।

पल्मोनरी  क्षयरोगी(Pulmonary TB) के सभी करीबी व घरेलू संपर्कों, की क्षयरोग(TB) के लिए जांच की जानी चाहिए।

बाल क्षयरोगी(Pediatric TB patient) के घर में किसी भी सक्रिय क्षयरोग(Active TB) मामले का पता लगाने  के लिए रिवर्स कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग(Reverse Contact Tracing) की जानी चाहिए।

क्षयरोग(TB) संक्रमण के लिए जिन्हे क्षयरोग होने का जोखिम ज्यादा है ऐसे संपर्कों(Contacts) पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

Image
contact screening

 

चित्र: प्राथमिकता से कांटेक्ट स्क्रीनिंग(contact screening) किए जाने वाले जनसंख्या वर्ग

 

 

Resources:

Content Creator

Reviewer

Comments