Content Status

Type

Linked Node

  • Long Term Post-treatment follow up of TB patients

    Learning Objectives

    The learner will be able to 
    - Recall follow up schedule after treatment completion
    - Discuss follow up screening of persons completed TB treatment and 
    - Discuss 'Relapse free cure from TB'

H5Content
Content

उपचार पूरा होने के बाद लम्बे समय तक सभी रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी करना एवं परामर्श और जांच के लिये नियमित अंतराल पर बुलाना(Long term Follow-up)

 

क्षयरोग(TB) का इलाज पूरा होने के बाद सभी रोगियों की जांच नीचे दिए गए समय अवधि पूर्ण होने पर की जानी चाहिए 6 माह, 12 माह, 18 माह व 24 माह  क्षयरोगियों की क्षयरोग के उपचार  के बाद निश्चित समय पर बुलाकर(Follow-Up)  नैदानिक लक्षण(Clinical Symptom) या खांसी के लिए की जांच की जानी चाहिए। यदि स्क्रीनिंग में क्षयरोग होने की संभावना दिखती  है तो बलगम की माइक्रोस्कोपी और/या कल्चर कराने  पर विचार किया जाना चाहिए। क्षयरोग दोबारा तो नहीं हुआ  इसका पता कम समय में लगाने के लिए यह तरीका महत्वपूर्ण है। क्षयरोग(TB) के उपचार के पूरा होने के बाद यदि रोगी में कोई नैदानिक लक्षण(Clinical Symptom) या खांसी विकसित नहीं हुआ/हुई है और यह भी कि उनके फॉलो-अप(Follow-Up) के दौरान माइक्रोस्कोपी परिणाम नकारात्मक/नेगेटिव(Negative ) रहता है तो रोगी को  "क्षयरोग(TB) के पुनरावर्तन के बिना क्षयरोग से  मुक्त"(Relapse Free Cure from TB)  माना जाता है।  Resources: Technical and Operational Guidelines for TB Control in India 2016 

Content Creator

Reviewer