Content Status

Type

Linked Node

H5Content
Content

सेकंड लाइन ट्रीटमेंट के अंतर्गत आने वाली दवाइयों  की वजह से होने वाले प्रमुख दुष्प्रभाव(ADR)

 

सेकंड लाइन ट्रीटमेंट के अंतर्गत आने वाली दवाइयों  की वजह से होने वाले सामान्य दुष्प्रभाव(ADR)  इस प्रकार हैं-

Image
ADRs

 

चित्र: दूसरी पंक्ति की दवाओं के लिए प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया

 

इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो ऐसे दुष्परिणामों की पहचान करना, उन पर नजर रखना और उनको रेफ़र कर देना चाहिए-

•    हल्के  लक्षणों के लिए उपचार  के लिये निकटतम चिकित्सक(Doctor) के यहां भेजना चाहिए ।

•   यदि लक्षण की तीव्रता अधिक है तो रोगी को डिस्ट्रिक्ट ड्रग रेजिस्टेंट टीबी सेंटर  पर भेजना चाहिए और जरूरत होने पर अस्पताल में भर्ती  की सुविधा उपलब्ध है तो वहाँ भर्ती किया जा सकता है या नोडल ड्रग रेजिस्टेंट-टीबी सेंटर में भी भेजा जा सकता है।  

 

Resources:

Content Creator

Reviewer

Comments